निम्बाहेड़ा में मुखबिरी के शक में युवक की बेरहमी से हत्या
शव को जलाकर राख तालाब में फेंकी, छह आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर: चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में एक युवक की मुखबिरी के शक में अपहरण कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने न केवल युवक की पीट-पीटकर हत्या की, बल्कि शव को जलाकर उसकी राख को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घर से उठा ले गए युवक
श्रीपुरा निवासी लाभचंद धाकड़ ने रिपोर्ट में बताया कि 25 अप्रैल की शाम उसका बेटा कालूराम घर पर था। इसी दौरान देणीपुरिया निवासी सुनील धाकड़ अपने 2-3 साथियों के साथ आया और कालूराम को बाहर बुलाकर जबरन कार में बिठा ले गया। करीब आधे घंटे बाद दो अन्य युवक घर आए और कालूराम का मोबाइल मांगा। मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
मारपीट के बाद जंगल में फेंका शव
थाना अधिकारी महेन्द्र सिंह के अनुसार, मुख्य आरोपी मन्नालाल उर्फ सुनील धाकड़ की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों को कालूराम पर पुलिस को सूचना देने का शक था। इसी के चलते उसे श्रीपुरा से उठा कर खेली गांव के पास खेतों में ले जाया गया, जहां बेरहमी से पीटने पर उसकी मौत हो गई।
शव जलाकर राख तालाब में बिखेरी
हत्या के अगले दिन आरोपी फिर घटनास्थल पर पहुंचे। सुनील, राजेश गुर्जर, गणेश मारवाड़ा और निर्भयराम उर्फ कालू ने मिलकर कालूराम के शव को लकड़ी, पेट्रोल, कपूर और सॉल्यूशन से जलाया। फिर राख को कट्टों में भरकर मध्यप्रदेश के सरोदा तालाब में फेंक दिया।
एफएसएल से जुटाए सबूत, छह गिरफ्तार
पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल और तालाब से सबूत जुटाए। मामले में मन्नालाल उर्फ सुनील (32), राजेश गुर्जर (34), शाहरूख पठान (32), अब्दुल मलिक (21), निर्भयराम (32) और हरिओम पाटीदार (25) को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।