पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा समेत 3 आतंकी ढेर
सेना ने हाईटेक गजट्स से ढूंढे आतंकी; M4 कार्बाइन और AK-47 बरामद
श्रीनगर। 28 जुलाई
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल है, जो पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडो था।
सेना ने इस कार्रवाई को “ऑपरेशन महादेव” नाम दिया था। मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 राइफलें, 17 अन्य हथियार और ग्रेनेड बरामद किए गए। सुरक्षाबल कुछ और संदिग्ध सामग्री की जांच भी कर रहे हैं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ऑपरेशन में शामिल सेना, पुलिस और अन्य एजेंसियों को बधाई दी। सेना मंगलवार को ऑपरेशन महादेव की विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, एक हफ्ते पहले चीनी अल्ट्रा कम्युनिकेशन सेट की सक्रियता से आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था। इसके बाद 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट ने एडवांस गैजेट्स की मदद से आतंकियों का लोकेशन ट्रेस कर उन्हें ढेर कर दिया।