प्रतापगढ़ की होटलों पर छापेमारी, आधा दर्जन संदिग्ध हिरासत में

Share

प्रतापगढ़ की होटलों पर छापेमारी, आधा दर्जन संदिग्ध हिरासत में
उदयपुर। 27 जुलाई
प्रतापगढ़ शहर में होटलों में अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद शनिवार रात करीब 9 बजे कोतवाली पुलिस ने हाई सेकेंडरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास एसएस होटल सहित अन्य होटलों पर छापेमारी की।
कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि लंबे समय से होटलों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान एसएस होटल और होटल रॉयल से करीब आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है और होटलों में चल रही गतिविधियों की गहन जांच जारी है। कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।