प्रतापगढ़ में देर रात आए झटकों से दहशत, प्रशासन ने शुरू की जांच
प्रतापगढ़, 24 जुलाई: जिले के धमोतर, कुलमीपुरा, टांडा और बोरी समेत कई ग्रामीण इलाकों में बुधवार देर रात जोरदार कंपन और विस्फोट जैसी आवाज से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4 सेकंड तक तेज झटका महसूस हुआ, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए।
कुछ सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के अनुसार झटकों से ठीक पहले धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। मौसम विभाग ने अब तक भूकंप की पुष्टि नहीं की है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह हल्के स्तर का भूकंपीय झटका हो सकता है। चट्टानों के खिसकने या टूटने से उत्पन्न ऊर्जा यदि सतह के पास हो तो कंपन के साथ तेज ध्वनि भी संभव है।
जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने प्रभावित क्षेत्रों में जांच टीमें भेज दी हैं और कहा कि वैज्ञानिक आंकड़ों व फुटेज के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अफवाहों से बचने और शांत रहने की अपील की है।