उदयपुर। 27 जुलाई
बांसवाड़ा जिले में एक बार फिर बादल मेहरबान हुए हैं। शनिवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रात भर बना रहा। बीते 24 घंटों में जिले के कुशलगढ़ में सबसे अधिक साढ़े 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। भाई उदयपुर संभाग की सबसे बड़े माही बांध में भी पानी की आवक बढ़ी है।
बांसवाड़ा में शनिवार दोपहर 2 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रातभर बना रहा। इस दौरान कभी तेज, कभी हल्की तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। रविवार सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा। दिन में कुछ देर के लिए बारिश हुई। शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के बाद जलस्रोतों में पानी की आवक बढ़ी है।
इतनी बारिश दर्ज
बांसवाड़ा जिले में सुबह 8 बजे समाप्त बीते 24 घंटे में सबसे अधिक कुशलगढ़ में साढ़े 5 इंच बारिश (136 मिमी) बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अतिरिक्त सज्जनगढ़ में 110 मिमी, भुंगडा में 84 मिमी, शेरगढ़ में 82 मिमी, सल्लोपाट में 80 मिमी , माही बांध स्थल और जगपुरा में 77-77 मिमी, घाटोल में 55, बांसवाड़ा में 51 मिमी, केसरपुरा में 40 मिमी, लोहारिया में 30 मिमी, दानपुर में 28 मिमी, बागीदौरा में 26 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। रविवार को दिन में घाटोल में 11, बांसवाड़ा और गढ़ी में 7 – 7, बागीदौरा में 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
कागदी लबालब, माही बांध में भी आवक
बारिश का दौर बना रहने से उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में पानी की आवक बनी हुई है। कुल 281.50 मीटर की भराव क्षमता वाले इस बांध में रविवार रात 8 बजे तक 278.50 मीटर तक जल स्तर पहुंच गया है। अपनी पूर्ण भराव क्षमता से माही बांध अब 3 मीटर खाली है। शहर का कागदी बांध लबालब हो गया है। 236 मीटर के मुकाबले बांध का जलस्तर 235. 30 मीटर हो गया है। इसके तीन गेट खोल दिए हैं। जिले के अन्य जलस्रोतों में भी पानी की आवक हुई है।
विद्युत गृह में बिजली उत्पादन शुरू
इधर माही बांध का जलस्तर 278 मीटर पहुंचने के साथ ही बांसवाड़ा के पांच नंबर स्थित विद्युत गृह प्रथम में बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। बिजली उत्पादन शुरू होने के साथ ही माही बांध से आ रहे अधिशेष पानी को कागदी पिकअप वियर के लिए छोड़ दिया गया है।