बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में करंट से भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल

Share

बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में करंट से भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल

बाराबंकी| 28 जुलाई
बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। रविवार देर रात करीब 2:30 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई। इसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में बंदरों के कूदने से बिजली का तार टूटकर टीनशेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया। करंट लगने से प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार (35) की मौत हो गई।
घटना के बाद घबराए श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ में कई लोग कुचल गए। घायलों को हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, कोठी सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 की हालत गंभीर बनी हुई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डीएम से 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मंदिर में हादसे के वक्त करीब 3 हजार श्रद्धालु मौजूद थे।