मैनचेस्टर, 22 जुलाई
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जुझारूपन दिखाते हुए पारी की हार टाल दी और मुकाबला ड्रॉ करा लिया।
भारत ने दूसरी पारी में 143 ओवर में 4 विकेट पर 425 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 203 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने शतक जड़े, जबकि कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने क्रमश: 107 और 101 रन बनाए।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए थे, जिसमें जो रूट (150), बेन स्टोक्स (141) और डकेट (94) के अहम योगदान रहे। भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी।
इस ड्रॉ के बावजूद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। गिल इस सीरीज में चार शतक लगाकर ब्रैडमैन और गावस्कर की बराबरी कर चुके हैं। जडेजा इंग्लैंड में 1000 रन और 34 विकेट लेने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं।