भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट: 99% भारतीय निर्यात पर टैरिफ में राहत

Share

भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट: 99% भारतीय निर्यात पर टैरिफ में राहत
लंदन, 24 जुलाई : लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में गुरुवार को भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए गए। यह ऐतिहासिक समझौता दोनों देशों के बीच तीन वर्षों से चल रही बातचीत का परिणाम है।
इस समझौते के तहत भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99% निर्यात पर आयात शुल्क (टैरिफ) या तो पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है या काफी हद तक घटाया गया है। इससे भारतीय निर्यातकों को ब्रिटिश बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा, जिससे टेक्सटाइल, फार्मा, जेम्स एंड ज्वैलरी, और कृषि उत्पादों जैसे क्षेत्रों को खास फायदा पहुंचेगा।
वहीं, ब्रिटेन की कंपनियों के लिए भी यह समझौता लाभकारी सिद्ध होगा। भारत अब ब्रिटिश व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों पर टैरिफ को 15% से घटाकर 3% करेगा, जिससे इनकी भारत में बिक्री आसान और सस्ती होगी।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इसे “ब्रिटेन में रोजगार और विकास को गति देने वाला” करार दिया। विशेषज्ञों के अनुसार, इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार हर वर्ष लगभग 3 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार रात ब्रिटेन पहुंचे। यह उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा है और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया है।