मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, 29 घायल
करंट फैलने की अफवाह से मची अफरा-तफरी, प्रशासन ने जांच के आदेश दिए
हरिद्वार। 27 जुलाई
हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजेभगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 घायल हो गए। हादसा मंदिर से 25 सीढ़ी पहले हुआ, जब भारी भीड़ के चलते अफरा-तफरी मच गई।
चश्मदीद संतोष कुमार के अनुसार कुछ श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने की कोशिश में लोहे के तार को पकड़कर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान तारों के छिल जाने से करंट फैलने की आशंका जताई गई, जिससे लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई। हालांकि, पुलिस ने करंट फैलने की बात को अफवाह बताया है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि यह हादसा भीड़ अधिक होने की वजह से हुआ। हरिद्वार SSP प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कुल 35 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 की मौत हो गई, बाकी का अस्पताल में इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि मनसा देवी मंदिर शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्व पर्वत पर स्थित है, जहां पहुंचने के लिए लगभग 800 सीढ़ियां या रोपवे का उपयोग किया जाता है। रविवार को अवकाश के चलते मंदिर में अत्यधिक भीड़ उमड़ी थी।