मालदीव में मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, भारत ने दिया ₹4850 करोड़ का कर्ज

Share

मालदीव में मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, भारत ने दिया ₹4850 करोड़ का कर्ज
माले, 25 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। राजधानी माले में नागरिकों ने “मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाए। खुद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एयरपोर्ट पर मोदी की अगवानी की और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें भारत ने मालदीव को ₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट (कर्ज) देने की घोषणा की। इसके साथ ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर भी बातचीत हुई। दोनों देशों के डिप्लोमैटिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के अवसर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया गया।
बैठक के दौरान भारत-मालदीव के बीच 8 महत्वपूर्ण समझौते हुए, जिनमें कर्ज, मत्स्य पालन, जल कृषि, डिजिटल परिवर्तन, फार्माकोपिया और UPI प्रणाली शामिल हैं। मोदी ने मालदीव रक्षा मंत्रालय के नए भवन का उद्घाटन भी किया।
भारत की आरोग्य मैत्री पहल के तहत BHISHM मेडिकल क्यूब्स सौंपे गए। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मोदी ने मालदीव को एक पौधा भी भेंट किया।
इस दौरे के दौरान 6 सामुदायिक विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई। मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा है और वे राष्ट्रपति मुइज्जू के विशेष निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं।