राजीव गांधी युवा मित्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन: रोजगार बहाली की उठाई मांग

Share

राजीव गांधी युवा मित्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन: रोजगार बहाली की उठाई मांग
छह युवाओं ने बेरोजगारी से तंग आकर की आत्महत्या, आंदोलन की चेतावनी
उदयपुर: राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी युवा मित्र योजना को बंद किए जाने से आक्रोशित युवाओं ने मंगलवार को उदयपुर में अर्द्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों बेरोजगार युवा राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के बैनर तले टाउन हॉल से रैली निकालते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मुख्यमंत्री आवास घेराव की चेतावनी
संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मीणा ने कहा कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए यह योजना शुरू की थी, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला। लेकिन वर्तमान सरकार ने बिना किसी समीक्षा के योजना को पूरी तरह बंद कर दिया, जिससे सभी पद समाप्त हो गए और सैकड़ों युवा बेरोजगार हो गए।
मीणा ने बताया कि बेरोजगारी के कारण अब तक छह युवा आत्महत्या कर चुके हैं, और बाकी हजारों युवा आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। जयपुर में 72 दिन तक शांतिपूर्ण धरने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अगली भर्तियों में मौका देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अन्य संभागों में भी प्रदर्शन की तैयारी
युवाओं ने चेताया कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो अगला चरण बीकानेर, जोधपुर, अजमेर में संभागीय हल्ला बोल प्रदर्शन के रूप में होगा। इसके बाद जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा और अंत में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की जाएगी।
ज्ञापन सौंप रोजगार बहाली की मांग
प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर योजना की बहाली और युवाओं को पुनः रोजगार देने की मांग की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन युवाओं ने स्पष्ट किया कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, आंदोलन जारी रहेगा।