वल्लभनगर के रूपावली स्कूल की छत ढही: अवकाश होने से टली बड़ी जनहानि, जांच शुरू

Share

वल्लभनगर के रूपावली स्कूल की छत ढही: अवकाश होने से टली बड़ी जनहानि, जांच शुरू
प्रधानाध्यापक ने जताई साजिश की आशंका, विकास अधिकारी की लापरवाही पर उठे सवाल
उदयपुर। 27 जुलाई
वल्लभनगर पंचायत समिति के ग्राम धमानिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रूपावली की छत रविवार को अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे के वक्त स्कूल में अवकाश होने के कारण कोई छात्र या स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
जानकारी के अनुसार विद्यालय भवन के दो कमरों को पहले से ही जर्जर घोषित कर बंद कर दिया गया था। हालांकि ये कमरे नए भवन के निकट थे और छात्रों की नियमित आवाजाही उस क्षेत्र में होती थी। लगातार बारिश के चलते भवन की स्थिति और कमजोर हो गई थी।
साजिश की आशंका, पुलिस में शिकायत दर्ज
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश प्रकाश सिंह ने पुलिस को पत्र देकर अज्ञात व्यक्तियों पर जानबूझकर छत गिराने की आशंका जताई है। इस आधार पर शिक्षा विभाग ने वल्लभनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग की स्थिति स्पष्ट
वल्लभनगर के एबीईईओ गोपाल मेनारिया ने बताया कि जिन कमरों की छत गिरी है, वे पहले ही उपयोग से बाहर कर दिए गए थे और स्पष्ट निर्देश थे कि इनमें किसी को नहीं बैठाया जाए। उन्होंने भी आशंका जताई कि यह हादसा प्राकृतिक नहीं, बल्कि साजिश हो सकता है।
विकास अधिकारी की लापरवाही उजागर
पंचायत समिति प्रधान देवीलाल नगारची ने बताया कि जनवरी में निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति सामने आई थी। उन्होंने रूपावली और मावलीडांगियान विद्यालय के लिए दो-दो लाख की राशि स्वीकृत कर 24 जनवरी को नोटशीट जारी की थी। बावजूद इसके विकास अधिकारी सुनील चौहान ने अब तक प्रशासनिक स्वीकृति जारी नहीं की। अवकाश न होता तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। इस लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग उठ रही है।