श्री सांवलियाजी मंदिर भंडार से अब तक 18.13 करोड़ की नकदी गिनी

Share

श्री सांवलियाजी मंदिर भंडार से अब तक 18.13 करोड़ की नकदी गिनी
तीसरे चरण में 7.63 करोड़ की गिनती, अगला राउंड मंगलवार को

रंजीता शर्मा

उदयपुर: 28 जुलाई
मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में चल रही मासिक भंडार गिनती के तीसरे दिन सोमवार को 7 करोड़ 63 लाख 25 हजार रुपए की नकदी गिनी गई। इस तरह अब तक कुल 18 करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपए की गिनती पूरी हो चुकी है।
हर महीने चतुर्दशी को खोला जाता है भंडार
यह भंडार हर माह अमावस्या से पहले चतुर्दशी के दिन खोला जाता है। इस बार 23 जुलाई को खोले गए भंडार की गिनती उसी दिन शुरू हुई थी।
पहले चरण में 7.15 करोड़
दूसरे चरण (25 जुलाई) में 3.35 करोड़
तीसरे चरण (28 जुलाई) में 7.63 करोड़
अब तक कुल मिलाकर 18.13 करोड़ रुपए गिने जा चुके हैं।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त, कैमरे से निगरानी
भंडार की गिनती मंदिर प्रशासन, बैंक अधिकारियों, ट्रस्ट सदस्यों और सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में की जा रही है। नोटों की गिनती मशीनों से की जा रही है पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड की जा रही है। गिनती के दौरान शनिवार और रविवार को अवकाश रखा गया था
अगली गिनती मंगलवार को
अब भंडार गिनती का चौथा चरण मंगलवार (29 जुलाई) को होगा।
गौरतलब है कि हरियाली अमावस्या (24 जुलाई) और सप्ताहांत पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते चढ़ावे में बड़ी वृद्धि हुई है।