स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे 45 छात्र, ग्रामीणों ने लगाया ताला

Share

स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे 45 छात्र, ग्रामीणों ने लगाया ताला
झालावाड़ हादसे के बाद लगातार सामने आ रहे स्कूल भवनों के जर्जर हालात


उदयपुर, 28 जुलाई

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत के बाद राजस्थान के स्कूलों की जर्जर स्थिति उजागर हो रही है। सोमवार को उदयपुर जिले के वल्लभनगर ब्लॉक स्थित नया राजपुरा के सरकारी स्कूल में तीन कमरों की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। उस वक्त इन कमरों में 45 छात्र पढ़ाई कर रहे थे। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। कुल 77 नामांकित छात्रों में से सोमवार को 64 बच्चे उपस्थित थे।
घटना के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और चेतावनी दी कि जब तक छत की मरम्मत नहीं होती, वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए वरना भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी के लिए जिम्मेदार प्रशासन होगा।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भागीरथ मेघवाल ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। एक सुरक्षित कमरे और प्रार्थना स्थल पर लोहे की चद्दर की छत के नीचे कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
यह घटना ऐसे समय हुई जब बीते दो दिन में उदयपुर के तीन सरकारी स्कूलों में दीवारें गिरने और प्लास्टर झड़ने की घटनाएं सामने आई हैं। रविवार को ऋषभदेव के पंड्यावाड़ा स्कूल और वल्लभनगर के रूपावली गांव के स्कूल में भी ऐसी ही घटनाएं हुईं, जिससे अभिभावकों में गहरी चिंता है।
ग्रामीणों ने पंचायत भवन में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित करने और 9 से 12 तक की सुरक्षित कक्षाओं में पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है।