6 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव को दी जन्मदिन की बधाई

Share

6 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, उद्धव को दी जन्मदिन की बधाई

मुंबई। 27 जुलाई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे रविवार को 6 साल बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ पहुंचे। उन्होंने उद्धव को बुके भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और गले लगाया।
राज ठाकरे इससे पहले 2019 में मातोश्री गए थे, जब उन्होंने बेटे अमित की शादी का न्योता दिया था। औपचारिक रूप से वे 2012 में आखिरी बार वहां पहुंचे थे, जब बालासाहेब ठाकरे बीमार थे।
हाल ही में 5 जुलाई को दोनों नेता मुंबई के वर्ली डोम में एक रैली में 20 साल बाद एक साथ मंच साझा करते नजर आए थे। तब से उनके राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।
गौरतलब है कि शिवसेना की बागडोर उद्धव को मिलने के बाद राज ने अलग होकर MNS की स्थापना की थी, जिससे दोनों के रिश्ते लंबे समय तक तनावपूर्ण रहे।