IIM उदयपुर ला रहा है ऑनलाइन द्विभाषी BBA कार्यक्रम

Share

IIM उदयपुर ला रहा है ऑनलाइन द्विभाषी BBA कार्यक्रम
udr iimu

राहुल शर्मा

उदयपुर। 27 जुलाई
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) उदयपुर भारतीय आईआईएम में पहली बार एक ऑनलाइन द्विभाषी BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यह विशिष्ट चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम जुलाई 2026 से शुरू होगा।
यह पहल विशेष रूप से हिंदी माध्यम के छात्रों, छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं, NEET (शिक्षा या रोजगार से बाहर) स्थिति के छात्र, घर पर रहने वाली महिलाएं और जो पहले पीढ़ी के कॉलेज जाने वाले छात्र हैं, उन सभी को गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से डिज़ाइन की गई है।
IIM उदयपुर के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी ने बताया कि यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें अंग्रेजी‑भाषी, निजी विश्वविद्यालयों तक पहुंचना मुश्किल रहा है। इसका उद्देश्य उन्हें IIM ब्रांड के सम्मुख लाना है।
यह द्विभाषी BBA कार्यक्रम इंजीनियरिंग से हटकर प्रबंधन शिक्षा तक पहुँच के नए मानदंड स्थापित करेगा तथा NEP 2020 के उद्देश्य—भारतीय भाषा एवं विदेशी भाषा दोनों में पढ़ाई को बढ़ावा देना—से मेल खाता है।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं
पहले तीन साल शासन हिंदी में उपलब्ध होगा, साथ ही पहले वर्ष से अंग्रेजी माध्यम का विकल्प;
AI-आधारित वॉइस क्लोनिंग और लिप-सिंकिंग तकनीक का इस्तेमाल, जिससे सीखने में मदद मिलेगी और अंग्रेजी भाषा कौशल बेहतर होगा;
चौथे वर्ष में BBA (ऑनर्स) डिग्री; पहले तीन वर्षों में बदलते पैकेज (सेर्टिफिकेट, डिप्लोमा, BBA) प्राप्त करने के विकल्प।